मोटरसाइकिल के आमने-सामने भिड़ंत से दो की मौत दो गंभीर
अनूपपुर / कोतमा ; भालूमाडा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी के रक्सा रोड पर दो वाहनों का आमने-सामने भिड़ंत हो जाने के कारण मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए भेज दिया गया है,
घटना के बारे में चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि रविवार 8 दिसंबर की शाम 7:00 बजे रक्सा रोड पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भीड़ गए जिससे घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई जिसमें संदीप पिता सूरज पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी रक्सा दूसरा प्रभात सिंह राठौर पिता नरेंद्र सिंह राठौर उम्र 17 वर्ष निवासी कोलमी की मौत हो गई जबकि दो गंभीर हालत में घायल है जिनका नाम कार्तिक विश्वकर्मा पिता गणेश विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी कोलमी घनश्याम पाव पिता सुखसेन पाव उम्र 17 वर्ष निवासी कोलमी दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भेज दिया गया है मोटरसाइकिल भीढ़ने वाले वाहनों के नंबर एमपी 18 एम. ई. 0506 , दूसरी मोटरसाइकिल का नंबर सीजी 16 सी.ए.8236 है,मौके पर पुलिस पहुंचकर पंचनामा बनाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है कल सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा घटना की जांच कर मामला कायम किया जाएगा।
