उड़नदस्ता दल ने अवैध रूप से धान के परिवहन पर कार्रवाई कर किया जुर्माना
अनूपपुर : कोतमा- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में धान के कलाबाजारियों द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किए जाने को लेकर कालाबाजारी रोकने के लिए हर्षल पंचोली जिला कलेक्टर अनूपपुर द्वारा गठित जिला स्तरीय मंडी उड़न दस्ता दल की कार्यवाही में 16-17 दिसंबर की दरमियानी रात्रि को ग्राम भाद से बाड़ीखार मार्ग पर वाहन पिकअप वाहन क्रमांक MP65ZB0173 में 48 बोरा धान अवैध परिवहन करता पाया गया जिस पर जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही में मध्यप्रदेश मंडी अधिनियम 1972 की धारा19(6), धारा 19(4) एवं धारा 53 के अनुसार कार्यवाही की जाकर दांडिक मंडी शुल्क सहित कुल राशि रुपए 7650 जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई में उड़नदस्ता जांच दल के सदस्य इंद्रपाल सिंह, शरद कुमार सिंह दोनों सहायक उपनिरीक्षक मंडी कोतमा एवं प्रभात सिंह सहायक उपनिरीक्षक मंडी अनूपपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
