सहायक उप निरीक्षक रवि करण दुबे का हृदय गति रुकने से मौत
अनूपपुर : कोतमा- थाना कोतमा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रवि करण दुबे आज ड्यूटी के दौरान दोपहर को हृदयगत रुकने से मौत हो गई घटना के बारे में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि थाना कोतमा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रवि करण दुबे उम्र 56 वर्ष अपने ड्यूटी पर तैनात थे अचानक दोपहर में तबीयत बिगड़ी जिसे कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया , पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एवं एसडीओपी , थाना प्रभारी कोतमा व समस्त अनूपपुर पुलिस परिवार गहरा शोक व्यक्त किए।
