फरार 6 स्थाई गिरफ्तारी एवं 1 गिरफ्तारी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश
अनूपपुर : कोतमा- सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि रात्रि कोंबिंग गस्त के दौरान *कई वर्षों से फरार 06 नफर स्थाई वारंटी* व 01 नफर गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है,
सुश्री वर्षा भालावी जेएमएफसी न्यायालय कोतमा प्र० कं० 1257/16 अपराध क्रं0 351/16 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड एवं माननीय सुश्री गुंजन गोंड जेएमएफसी कोतमा प्र० क्रं0 612/18 अपराध क्रं0 118/18 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी पारस केवट पिता प्यारेलाल केवट उम्र 40 वर्ष निवासी आमाडांड, माननीय श्री रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्र० के० 227/15 अपराध कं0 88/15 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी अमित राठौर पिता जगदीश राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू प्रेमनगर राजनगर एवं रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्र० कं0 691/22 अपराध क्रं0 419/22 में जारी गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी रवि रज्जक पिता नारायण रजक उम्र 22 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पास राजनगर एवं माननीय सुश्री रश्मि बागरी जेएमएफसी कोतमा के द्वारा प्र० क्रं0 720/17 एवं 138/17 में जारी 02 किता स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी शिब्बू यादव पिता किसन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खपड़ा दफाई कमलनगर, की तलाश किया जो दस्तयाब मिला जिसने स्थाई वारण्ट के सम्बन्ध में केन्सिल आदेश प्रस्तुत किया को गिरफ्तार न्यायालय कोतमा में पेश किया गया तथा सुश्री वर्षा भालावी जेएमएफसी न्यायालय कोतमा के प्र० क्रं0 943/17 अपराध कं० 237/17 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट के वारण्टी सुरेश यादव पिता रामलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी कच्ची दफाई झीमर की तलाश की गई जो सकूनत पर दस्तयाब मिला जो न्यायालय का निरस्त आदेश प्रस्तुत करने पर मुताबिक आदेश तामीली की गई।
