एमसीबी जिले पत्रकार भवन परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने किया ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ एमसीबी पत्रकार भवन परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। उन्होंने मां सरस्वती, महात्मा गांधी छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर प्रवीण निशी ने उपस्थित सभी पत्रकारों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के आदर्शों और मूल्यों को याद करने का है और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का है। प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस हमें देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान देने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है। विजय नर्सरी स्कूल के छात्राओं को प्रतीक चिन्ह पत्रकारों के द्वारा भेंट किया गया, उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पत्रकार शराफत अली, राजेश सिन्हा को पुरुस्कृत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया,प्रेस क्लब के सयोजक सतीश गुप्ता ने सभी का आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर क्लब के कानूनी सलाहकार मनोज त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद गुप्ता,धीरेन्द्र विश्वकर्मा, गुरदीप अरोरा, सुरजीत सिंह रैना,सुजीत साह, अशोक श्रीवास्तव,सुरेश मिनोचा, अविनाश चंद्र, नसरीन असरफी, राजकुमार केशरवानी,राकेश बंसल, राहुल द्विवेदी सहित एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के सदस्यगण उपस्थित रहें
