संजय गुप्ता के दुकान में लगी आग 70 से 80 हजार रुपए की हुई क्षति

संजय गुप्ता के दुकान में लगी आग 70 से 80 हजार रुपए की हुई क्षति

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा

अनूपपुर : कोतमा -नगर के वार्ड क्रमांक 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संजय गुप्ता की डेली नीड्स की दुकान था जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के सहयोगी एवं मरीज को सुविधा का सामान की बिक्री करता था, पिछले लंबे वर्षों से दुकान संचालित कर रहा था कि आज 4 फरवरी को दोपहर 12 से 1:00 बजे के बीच दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान जलकर खाक हो गया घटना के बारे में संजय गुप्ता ने बताया कि दुकान के पीछे रेखा बाई का मकान है जो की सूखे पेड़ के पौधे में आग लगाई थी मेरे द्वारा मना करने के बाद भी नहीं मानी आग बढ़कर मेरे दुकान में आकर दुकान को आग जलाकर खाक कर दिया, आग इतनी तेज थी की दुकान से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिल पाया आग के लपेट में पूरा दुकान जलकर खाक हो गया घटना की सूचना थाना कोतमा को दी गई सूचना उपरांत थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी बृजेश पांडे मौके पर पहुंचकर घटना का मौका परीक्षण एवं पंचनामा तैयार किया गया, आग की घटना से दुकानदार संजय गुप्ता को काफी क्षति हुई है लोगों में उनके प्रति सहानुभूति है किंतु उसके हुई क्षति का भरपाई कैसे होगा यह आने वाले समय बताएगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है पुलिस का कहना है की विवेचना उपरांत जो भी मामला बनेगा उसे पर कार्रवाई की जायेगी।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool