छत्तीसगढ़ का अवैध रेत टीपी 1 गाड़ी की 5 गाड़ियां अवैध बेच रहे विवेक तिवारी मध्य प्रदेश शासन को लग रहा लाखो का चुना

छत्तीसगढ़ का अवैध रेत टीपी 1 गाड़ी की 5 गाड़ियां अवैध बेच रहे विवेक तिवारी मध्य प्रदेश शासन को लग रहा लाखो का चुना

मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला के अंतिम छोर मे छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला थाना केल्हारी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछायाटोला के केवाई नदी से रेत निकाल कर भंडारण करने के बाद एमसीबी जिले के टीपी से नही बल्कि सूरजपुर जिले के टीपी से 1 गाड़ी का टीपी देकर 5 गाड़ियां अवैध रेत अनूपपुर जिला के कोतमा, बिजुरी में बनाकर बेचा जा रहा है जिससे अनूपपुर जिले में करोड़ों का टेंडर ले बैठे एसोसिएट कॉमर्स कंपनि को लाखो के नुकसान का सामना करना ही पड़ रहा किंतु मध्य प्रदेश सरकार को भी इसका नुकसान विवेक तिवारी के द्वारा मध्यम से हो रहा है,

सूत्रों के हवाले से

लोगो का कहना है की इन सब में मध्य प्रदेश पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत है वरना छत्तीसगढ़ का खनिज मध्य प्रदेश क्यू जाता पुलिस और खनिज विभाग कोई कार्यवाही क्यू नही करती है

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai