अवैध रूप से रेत खनिज संपदा का हो रहा है दोहन अधिकारी की मौन स्वीकृत
अनिल गुप्ता की रिपोर्ट कोतमा
अनूपपुर : कोतमा- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर अनूपपुर जिला में इन दिनों अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन कर खनिज अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे हैं, खनिज माफिया खनिज अधिकारियों की लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ के रेत माफियाओं द्वारा अनूपपुर जिला में इन दिनों फर्जी टीपी लगाकर रेत का कालाबाजारी किया जा रहा है जिस संबंध में अनूपपुर जिले के ठेकेदार एसोसिएट कॉमर्स कंपनी के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज कराया है, कि अनूपपुर जिले के खनिज अधिकारी एवं खनिज निरीक्षक की लापरवाही के कारण जिले में छत्तीसगढ़ राज्य से रेत की कालाबाजारी की जा रही है जिस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, एसोसिएट कॉमर्स कंपनी ने आरोप लगाया है कि सूरजपुर जिले के छत्तीसगढ़ राज्य के विवेक तिवारी के द्वारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला में रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है,छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के टीपी से एक गाड़ी की टीपीप से पांच गाड़ियों का अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जो की अनूपपुर जिले के कोतमा बिजुरी में लगातार रेता बेचकर मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व को क्षति पहुँचा
रहा है जिस संबंध में कई बार जिला के खनिज अधिकारियों एवं निरीक्षक को अवगत कराया गया किंतु उनकी लापरवाही के कारण रेत के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग पा रहा है।
हमें जानकारी नहीं है, अगर खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
ईशा वर्मा खनिज निरीक्षक अनूपपुर कोतमा
