अभी तक धान का पैसा किसानों को नहीं मिला किसान सरकार को धान बेचकर है परेशान
अनूपपुर : कोतमा- मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से धान खरीद कर अभी तक किसानों के खाते में पैसा उपलब्ध नहीं कराने से किसान परेशान बताये जा रहे हैं जिस संबंध में किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार को कोसते हुए कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी हमारे खून पसीने मेहनत का अन्य धान का पैसा हमारे खाते में नहीं आया है, जिसको लेकर दर-बदर भटकना पड़ रहा है बताया जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को उचित मूल्य देने के उद्देश्य से सरकार स्वसहायता समूह एवं सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों से धान की खरीदी किया गया था किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में पैसा ना आने से किसानों ने आरोप लगाया है कि जब सरकार के पास पैसा नहीं था,तो हमारी उपज धान को क्यों खरीदा, किसानों का कहना है कि हम भी बाजार में कर्जदार हैं जो धान बेचकर पैसा आने पर कर्ज से मुक्ति पाएंगे।
एजेंसी के पास पैसा ना होने के कारण धान का पैसा किसान के खाते में नहीं आ रहा है।
अनुज ओहदार सहकारिता अधिकारी सहकारिता विभाग अनूपपुर











