नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी की ललिता रामा यादव की ऐतिहासिक जीत

नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी की ललिता रामा यादव की ऐतिहासिक जीत

छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले नगर पंचायत खोगापानी चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है, जहां ललिता रामा यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उन्होंने नगर की जनता का विश्वास हासिल किया और अपनी पार्टी की मजबूत स्थिति को साबित किया कड़ी टक्कर के बावजूद शानदार जीत नगर पंचायत खोगापानी चुनाव में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प और कांटे का रहा। ललिता रामा यादव ने विपक्षी प्रत्याशियों को कड़ी मात देकर जीत हासिल की। शुरुआती रुझानों में मुकाबला करीबी दिखा, लेकिन अंततः यादव ने निर्णायक बढ़त बनाकर जीत सुनिश्चित की जनता को धन्यवाद और विकास का वादा अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए ललिता रामा यादव ने नगर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा,यह जीत मेरी नहीं, बल्कि जनता की जीत है। मैं सभी मतदाताओं की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया मैं नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी और सभी को साथ लेकर चलूंगी पार्टी में जश्न का माहौल ललिता रामा यादव की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया और मिठाइयां बांटी गईं। कांग्रेस नेताओं ने इसे संगठन की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत बताया नगर के विकास पर रहेगा फोकस अपने प्राथमिकताओं पर बात करते हुए ललिता रामा यादव ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान नगर में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने, स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन देने पर रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सभी वर्गों के लिए काम करेंगी और पारदर्शी प्रशासन देंगी भविष्य की राह इस चुनावी नतीजे ने स्पष्ट कर दिया है कि जनता विकास और बदलाव चाहती है। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि ललिता रामा यादव अपने वादों को कैसे पूरा करती हैं और नगर को नई ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचाती हैं।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Ai / Market My Stique Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र