सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को लेकर नागरिकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एसडीएम को

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को लेकर नागरिकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एसडीएम को

अनूपपुर | कोतमा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को लेकर नागरिकों ने लिखित रूप से अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय तिर्की को जिला कलेक्टर अनूपपुर के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया गया है कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र में जनसंख्या एक लाख पचास हजार है जिनका उपचार का स्रोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा है जिसमें महिला एवं पुरुष डॉक्टर का अभाव बताया गया है साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर का पदस्थापना ना होने से भी नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त की है पत्र में लिखा हुआ है कि रोगियों व मरीजों की जांच के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मशीनें तो उपलब्ध है किंतु मशीनों को ऑपरेट करने वाले विशेषज्ञ एवं ऑपरेटर की नियुक्त नहीं की गई है जिससे पिछले तीन वर्षों से मशीन जंग खा रही हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां के वितरण में भी अनियमित्ता बढ़ती जा रही है,स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई कर्मियों के पर्याप्त मात्रा में स्टाफ होने के बावजूद भी पूरे परिसर में गंदगी व्यापक रूप से रहता है जिससे स्वस्थ व्यक्ति भी मरीज हो जाता है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है मरीजों को आए दिन जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया जाता है एंबुलेंस ना होने के कारण एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है जिससे दो से तीन घंटे में एंबुलेंस उपलब्ध होता है तब तक मरीज की मृत्यु हो जाती है इन सभी समस्याओं को लेकर सामूहिक रूप से नागरिकों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित पत्र सौंप कर मांग की है कि शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए अन्यथा 20 दिन के दौरान सुविधा मुहिया ना कराए जाने पर अनशन एवं भूख हड़ताल किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai