पुलिस ने किया रेत से भरा ट्रैक्टर जप्त मामला पंजीबद्ध

पुलिस ने किया रेत से भरा ट्रैक्टर जप्त मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर : कोतमा -संजय खलखो थाना प्रभारी भालुमाडा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर 28 फरवरी को तिलवन टोला शिकारपुर में घेराबंदी कर एक अदद नीले रंग का बिना नम्बर के सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका इंजन नं. 3100FLU14F1064110F18 एवं चेचिस नम्बर HZJSR106982153 माडल DI-35 है को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक ईश्वर सिंह गोंड पिता मोहन सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 3/181 एम.व्ही. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।
जप्त शुदा मशरूक एक अदद नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का बिना नम्बर के ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 4,55,000 रुपये,आरोपीगण ईश्वर सिंह गोंड पिता मोहन सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बगडुमरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर एवं वाहन स्वामी हरी मिश्रा निवासी बगडुमरा के विरुद्ध मामला पंजीबद कर लिया गया हैं।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai