2साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया 

2साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब किया 

अनूपपुर : राजेंद्रग्राम पुलिस ने घटना दिनांक 31/03/23 को प्रार्थीया श्रीमती दमयन्तिन बाई पति सुखराम पनिका उम्र 45 वर्ष निवासी लांघाटोला पटना थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 25/03/23 को लडकी (परिवर्तित नाम) माही को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम मे 84/2023 धारा 363 त.हि. का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जहां (परिवर्तित नाम) माही को पठानकोट से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माँ श्रीमती दमयन्तिन बाई को सुपर्द किया गया।उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी  पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ श्री नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन, म. प्र.. आर. 143 शिवकुमारी आर. 347, प्र.आर.127 राजेंद्र अहिरवार साइबर सेल अनूपपुर, आर . 347 अँशु कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool