वन भूमि में लगातार हो रहे हैं खनन वन विभाग की मौन सहमति
अनूपपुर : कोतमा – वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत सेमरा बीट के फुलवारी टोला में बिना अनुमति के ग्रामीण द्वारा वन भूमि पर बोर खनन किया गया है जिसकी शिकायत किए जाने पर भी मामला मौन है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से वन भूमि में खुलेआम बोर मशीन लगाकर वन भूमि में बिना अनुमति के बोर किया जा रहा है शासन के नियमानुसार वन भूमि पर किसी प्रकार का बोर या अन्य कोई भी काम वन विभाग की अनुमति के बगैर करना कानूनी अपराध किंतु जब से कोतमा वन परिक्षेत्र में हरीश तिवारी जी वन परिक्षेत्राधिकारी का पद संभाले हैं क्षेत्र में लगातार वन अपराध में वृद्धि हुई है एक ओर देखा जाए तो वनों की साफ सफाई के नाम पर विभाग से राशि आहरण कर लिया जाता है और जंगलों में प्लेटाना काटने की जगह आग लगाकर वन्य प्राणियों को हानि पहुंचा जा रहा है एक तरफ आग लगवा कर पर्यावरण को प्रदूषित किए जाने का भी मामला बनता है वन विभाग की मौन सहमति से अधिकारी लापरवाही में चूर है सरकारी राशि का दुरुपयोग लगातार जारी है फुलवारी टोला के ग्रामीणों ने मांग की है कि वन भूमि में बोर करने वाले अपराधी एवं बोर मशीन को जप्त कर अवैध रूप से नलकूप खनन के विरुद्ध मामला कायम किया जाए एवं नलकूप खनन करने वाले मशीन को जप्त कर कार्रवाई की जाए।











