सीएचपी से एसईसीएल का चोरी का सामान एवं दो नग मोटर सायकल किया गया जप्त, सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

सीएचपी से एसईसीएल का चोरी का सामान एवं दो नग मोटर सायकल किया गया जप्त, सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

अनूपपुर : कोतमा -सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि फरियादी दयाशंकर यादव पिता स्व. श्री लालजी यादव उम्र 58 वर्ष निवासी काटर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में 28 फरवरी के शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो 01 मार्च को शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12000/ रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कं0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
02 मार्च को आरोपीगण मंता प्रसाद बंसल पिता शीतल प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, रवि सेन पिता गोविंद सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खोंगापानी, फिरोज खान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी खोंगापानी, शेख अजहरूद्दीन पिता जैनुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी खोंगापानी, दीपक दास (दीवान) पिता स्व. रामचरण दास उम्र 26 वर्ष निवासी खोंगापानी,विनोद सेन पिता जेठू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 02 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कं० सीजी 16 सीजी 5293 एवं सीजी 04 सीएल 9076 को समक्ष गवाहान जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमती 62,000 रूपये है।
*घटना में प्रयुक्त 02 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है* आरोपीगण घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपी गणों का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है ।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai