एक बिना नंबर के नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर : कोतमा -सुद्रेश सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि 02 मार्च को सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर रात से खड़ी है, मौके से जाकर चेक किया गया तो कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई तथा वाहन स्वामी का पता तलाश किया जो पता नहीं चला उक्त कार को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया, कीमती 500000/- रुपए जप्त कार चोरी के होने के अंदेशा पर थाना कोतमा के इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस के तहत कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान उक्त कार के चेचिस और इंजन नंबर से पता करने पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP-53- DL-1695 जो थाना कैंट गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अपराध क्रमांक 693/ 24 धारा 303(2 ) बीएनएस में चोरी के अपराध दर्ज है, जल्द अज्ञात आरोपी की पता कर लिया जाएगा।
