वन भूमि पर नलकूप खनन कराने वाले को नोटिस जारी,बोर मशीन को जल्द ही जप्त किया जाएगा
अनूपपुर : कोतमा – वन परिक्षेत्र अंतर्गत सेमरा बीट के फुलवारी टोला में वन भूमि पर अवैध रूप से नलकूप खनन किए जाने का मामला समाचार पत्रों में वायरल होने पर वन विभाग हरकत में आकर कार्यवाही किए जाने का मामला सामने आया है।
ज्ञात रहे की वन परिक्षेत्र कोतमा के सेमरा बीट के फुलवारी टोला ग्राम में रामनरेश चौधरी के द्वारा वन भूमि पर बोर मशीन से नलकूप खनन कर वन नियमों को तार-तार कर दिया था समाचार पत्रों में मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकाशित किए जाने पर वन अमला वन परिक्षेत्राधिकारी हरीश तिवारी के निर्देश पर सेमरा बीट के डिप्टी रेंजर तुलसी नापित के द्वारा वन भूमि पर खनन मशीन के द्वारा नलकूप का खनन किया गया था जिसका मौका पंचनामा तैयार कर फोटो लेकर प्रतिवेदन वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा को सौपा गया है।
वनों की रक्षा के लिए वन अमला 24 घंटे तैनात रहता है फिर भी कुछ अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण लगातार सेमरा बीट में वन भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर मकान बनाकर कब्जा कर रखे, जबकि बिना वन विभाग के अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है, फिर कैसे बिना वन अधिकारी के सहमति से अवैध कब्जा जारी है, जबकि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वनों को सुरक्षित एवं वन्य प्राणियों को सुरक्षा प्रदान करना वन विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन न किए जाने के कारण लगातार सेमरा बीट में अवैध रूप से कब्जा बरकरार है पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अवैध रूप से कब्जाधारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया जाए।
