बरगद के वृक्ष में अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी
अनूपपुर : कोतमा – सुद्रेश सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि 2 मार्च को उप सरपंच राजमणि यादव पिता भगवानदीन यादव उम्र 44 वर्ष निवासी लोढी ने थाना में सूचना दिया कि सलैया टोला ग्राम निवासी रामनिवास बैगा द्वारा मेरे घर 2 मार्च को सुबह 9:00 बजे आकर सूचना दिया कि सलैया टोला के तालाब के पास स्थित बरगद के वृक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ है जिसकी मृत्यु हो चुकी है जिसकी उम्र लगभग 52 से 56 वर्ष की बताई जा रही है लाल कलर का बनियान पहने हुआ है गमछे से फांसी पर लटका हुआ है सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर शव समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कोतमा के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर समस्त थानों को सूचित किया गया है जिसकी पहचान की जा सके।
