नवनिर्वाचित अध्यक्ष खोंगापानी लालित रामा यादव एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह 06 मार्च को

नवनिर्वाचित अध्यक्ष खोंगापानी लालित रामा यादव व पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह 06 मार्च 2025 को

 

छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छत्तीसगढ़ 06 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नवनिर्वाचित अध्यक्ष खोंगापानी लालित रामा यादव और उनके साथ नवनिर्वाचित पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा यह आयोजन नगर पंचायत सुभाष चन्द्र स्टेडियम प्रांगण में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत उपस्थित रहेंगे साथ ही नगर पंचायत गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहेंगी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर शहर में इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली समारोह में नगर विकास की नई योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है जनता में उत्साह, विकास की नई उम्मीदें शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है लोगों को उम्मीद है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालित रामा यादव और उनकी टीम नगर के विकास को नई दिशा देंगे खासकर, बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है प्रमुख हस्तियां रहेंगी शामिल इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए जिले के अनेक वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता समारोह में शामिल होंगे इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों को भी इस आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलेगा शपथ ग्रहण समारोह में सभी नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है शपथग्रहण समारोह आमंत्रण देने के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालित रामा यादव व पार्षद 04 जगदीश मधुकर रायपुर पहुंचे थे यह आयोजन नगर के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai