धान बिक्री का पैसा किसानों को अभी तक नहीं मिला, होली का त्यौहार किसान कैसे मनाएं
अनूपपुर : कोतमा – होली का त्योहार अब एक सप्ताह ही बचा हुआ है, हिंदू सनातन धर्म का महत्वपूर्ण होली त्यौहार मनाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है किसान अपनी खून पसीने मेहनत की कमाई किसान उपज धान सरकार को बेच दिया है किंतु दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों के खाते में धान बिक्री का पैसा ना मिलने से किसान परेशान हो रहा है किसान अपने धान के पैसे के लिए दर-दर भटक रहा है जबकि अधिकारी किसानों को सही मशवरा व सही जानकारी उपलब्ध नहीं कर पा रहे हैं ज्ञात रहे की किसान अपनी खून पसीने मेहनत का फसल धान को सरकार के एजेंसी कोतमा धान खरीदी क्षेत्र केंद्र में बिक्री कर दिया गया था, दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों के खाते में पैसा ना नहीं आया है ज्ञात रहे की कोतमा धान खरीदी केंद्र में 712 किसानों ने अपना कृषि उपज धान की बिक्री किया गया था जिसमें अभी तक 257 किसानों का धान बिक्री का पैसा ना आने से किसान एवं उसके परिजन पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं दूसरी ओर कर्जदार एवं साहूकार किसानों को पैसे के लिए परेशान किया जा रहा है, जब कि किसान उच्च अधिकारियों के पास अपने धान उपज के पैसे के लिए मांग करते हैं तो उन्हें तरह-तरह का बयान देकर भटकाया जा रहा है,किसानों का कहना है हम अपना धान सरकार को न देकर अगर बाजार पर ही बिक्री कर देते तो तुरंत हमें धान का पैसा मिल जाता और अपनी जरूरत की चीजों को पूरा कर लेते ,पर सरकार के झांसे में आकर दो माह से पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं एक सप्ताह के बाद ही सनातन धर्म का हिंदू होली त्यौहार है परिजनों एवं बाल बच्चों को त्यौहार मनाने के लिए पैसे के लिए त्राहि मची हुई है उच्च अधिकारियों से किसान दीनदयाल यादव, राम निवास बैगा ने अपेक्षा है कि किसानों के धान का पैसा उनके खाते में होली के पूर्व जमा करा दिया जाय,जिससे किसान त्यौहार मना सके।
किसानों का धान बिक्री का पैसा किसानों के खाते में आते जा रहा है सभी किसानों को पैसे जल्द मिल ही पैसा मिल जायेगा।
आदित्य मिश्रा
प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
