लालित रामा यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद की शपथ ली नगर पंचायत खोगापानी में शपथग्रहण समारोह आयोजित
छत्तीसगढ़ खोगापानी में आज एक भव्य समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालित रामा यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, राजनीतिक नेता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत व पूर्व विधायक गुलाब कमरो व पूर्व विधायक विनय जायसवाल मौजूद रहे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए लालित रामा यादव ने कहा, “मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी समारोह के दौरान क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने लालित रामा यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में खोंगापानी के विकास की नई उम्मीदें जताईं स्थानीय निवासियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने नए अध्यक्ष से पारदर्शिता और विकास की अपेक्षा रखते हैं लालित रामा यादव के अध्यक्ष बनने के साथ ही क्षेत्र में नए विकास कार्यों को गति मिलने की संभावना है। उन्होंने अपने पहले संबोधन में स्वच्छता, सड़क निर्माण और शिक्षा सुधार को प्राथमिकता देने की बात कही इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के नाम भी उपस्थित रहे, जिन्होंने लालित रामा यादव अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया
