एमसीबी जिला नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने ली शपथ विकास के लिए किया संकल्प
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने आज एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस ऐतिहासिक मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेणुका सिंह,,रामविचार नेताम श्याम बिहारी जायसवाल,, भईया लाल राजवाड़े मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिमा यादव को विधिवत शपथ दिलाई पदभार ग्रहण करने के बाद प्रतिमा यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मनेंद्रगढ़ के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगी। पारदर्शिता और जनसेवा मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी समारोह के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिमा यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में नगर के विकास की उम्मीद जताई। स्थानीय निवासियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने नए अध्यक्ष से स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और यातायात सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपेक्षा रखते हैं प्रतिमा यादव ने अपने पहले संबोधन में कहा कि वे शहर की सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही मनेंद्रगढ़ को आदर्श नगर बनाया जा सकता है इस शुभ अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों के श्याम बिहारी जयसवाल भैयालाल राजवाड़े किरण सिंह देव चम्पा देवी पावले भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और नगर के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
