जमीनी विवाद में 75 वर्षीय संपत महरा की मौत

जमीनी विवाद में 75 वर्षीय संपत महरा की मौत

 

अनूपपुर : कोतमा- थाना अंतर्गत मुरधवा गांव में रहने वाले 75 वर्षीय संपत महरा का शव शुक्रवार की सुबह खेत के पास बने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई। परिजनों द्वारा जमीनी विवाद पर यादव परिवार के कई लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए आक्रोशित नजर आए। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय जमीनी विवाद भी चल रहा है।

परिजनों द्वारा गांव के ही दूसरे पक्ष से जमीनी विवाद होने के कारण मार डालने का आरोप लगाया जा रहा है। सूचना पर एसडीओपी आरती शाक्य सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचते हुए घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए शव पीएम के लिए भिजवाया गया।

आधा दर्जन से ज्यादा संदेहियों से पूंछताछ की जा रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि कोदे महरा 47 वर्ष द्वारा लेदरा रोड के समीप अपने खेत में निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका गांव के ही रामभजन यादव से जमीनी विवाद चल रहा है जिसके द्वारा स्टे भी लगवाया गया है।

मामले को लेकर पूर्व में दोनों पक्षों द्वारा थाना में शिकायत भी कर चुके है।

तहसील न्यायालय से स्टे होने को बाद निर्माण कार्य कराए जाने पर शुक्रवार को विवाद हुआ। सूचना पर पहुंची 100 डायल की टीम दोनों पक्षों को समझाते हुए वापस आ गई। विवाद के कुछ देर बाद कोदे महरा के द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ थाना पहुंचकर अपने पिता की गला हत्या कर देने का आरोप लगाया जाने लगा साथ ही गले से सोने की लॉकेट भी गायब बताई जा रही है। पुलिस की द्वारा मर्ग कायम कर सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool