वन भूमि में मशीन चलाकर किया जा रहा भूमि खनन, मामला सकोला बीट का

वन भूमि में मशीन चलाकर किया जा रहा भूमि खनन, मामला सकोला बीट का

अनूपपुर : कोतमा -वन परिक्षेत्र कोतमा के सकोल बीट के जमुना कॉलरी में वन भूमि पर जेसीबी मशीन चलाकर भूमि खनन किया जा रहा है जिसकी शिकायत वन अधिकारियों को किए किए जाने पर मामले पर लीपा पोती किया जा रहा है बताया जाता है कि नगर पालिका पसान के वार्ड क्रमांक 7 में जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि पर गड्ढा करके निर्माण कार्य किए जाने की तैयारी में है, माफिया द्वारा वन संपदा को भारी क्षति पहुंचा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ज्ञात रहे की पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए वन संपदा को रक्षा करना अति अनिवार्य है वनरक्षक की लापरवाही हुआ वन अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण आए दिन वन भूमि पर माफिया द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एक और वन प्राणियों की भी रक्षा नहीं हो पा रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी दूषित कर रहे हैं पर्यावरण प्रेमियों ने वन अधिकारियों से मांग की है कि खनन करने वाले मशीन को जप्त कर ठोस कार्रवाई करें।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai