वन भूमि पर नलकूप खनन करने वाले के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध बोर मशीन संचालक की तलाश जारी
अनूपपुर : कोतमा- वन परिक्षेत्र कोतमा के सेमरा बीट अंतर्गत फुलवारी टोला गांव में रामनरेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी द्वारा वन भूमि पर अपने बॉरी में नलकूप खनन करवाया गया था, जिसकी शिकायत वन अधिकारियों को किए जाने पर जांच के दौरान पाया कि रामनरेश चौधरी द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर बोर मशीन के द्वारा अपने बॉरी वनभूमि में बोर कराया गया था, मौके पर वन अमला पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया था,जिस पर वन अधिकारी डिप्टी रेंजर तुलसी नापित ने बताया कि रामनरेश चौधरी पिता गोपाल दास चौधरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है पी यू आर क्रमांक 4754/ 21 के तहत मामला पंजीबद किया गया है वही बोर मशीन संचालक की तलाश जारी है,वन विभाग द्वारा बोर मशीन को जल्द ही जप्त कर लेगा।
