जेएमएम कोल कंपनी द्वारा 40 वृक्षों को बिना अनुमति के काटा गया पर्यावरण को नष्ट करने का बीड़ा उठा रखा है कोल कंपनी

जेएमएम कोल कंपनी द्वारा 40 वृक्षों को बिना अनुमति के काटा गया पर्यावरण को नष्ट करने का बीड़ा उठा रखा है कोल कंपनी

अनूपपुर : कोतमा – एक और सरकार देश में पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों अरबो रुपए खर्च कर वृक्षारोपण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार की मनसा पर पानी फेरने के लिए वन अमला एवं कोल कंपनियों द्वारा हरे -भरे फलदार एवं ईमारती पुराने वृक्षों को खुलेआम काटा जा रहा है।
बताया जाता है कि कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट कल्याणपुर में जेएमएस कोल कंपनी उरतान नॉर्थ कोल माइंस परियोजना ग्राम बसखला
के द्वारा 40 फलदार हरे – भरे वृक्ष एवं इमरती पुराने वृक्षों को काटा गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार वन के उच्च अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर को किया गया किंतु ठोस कार्यवाही के अभाव में वन परिक्षेत्र में वनों की रक्षा तो नहीं हो रहा है जबकि वनों को कटवाया जा रहा है वहीं वन्य प्राणियों को भी सुरक्षित नहीं किया जा रहा है जबकि कल्याणपुर बीट में कोल माइन्स कंपनी जहां पर स्थापित है वहां पर वन्य प्राणी सांप, भालू, सियार, एवं विभिन्न प्रकार के पशु- पक्षी निवास करते हैं कोल माइंस के कारण इनका जीवन यापन दुभर हो गया है सरकार वन्य प्राणी रक्षा के लिए एवं वनों की रक्षा के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है किंतु वन के उच्च अधिकारियों से लेकर वनरक्षक तक कोल माइंस की भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण जंगलों को नष्ट होना देख रहे हैं, वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही ना कर ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है ग्रामीणों ने वन मंत्रालय को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि बिना अनुमति के जेएमएस कोल कंपनी द्वारा 40 वृक्षों को काटकर वन अधिनियम का पालन नहीं किया है एवं अपने अनुबंध के पालन को भी दरकिनार कर दिया है जिस कारण कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ,साथ ही वन अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए ।
वृक्षों को काटे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त नहीं हुई है, वृक्ष को काटने की अनुमति के लिए जेएमएम कोल कंपनी द्वारा आवेदन किया गया है, किंतु अभी तक वन विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं हुआ हैआपके द्वारा बताया गया है मैं मौके पर जाकर जांच करता हूं, ठोस कार्रवाई की जाएगी।
हरीश तिवारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी
कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool