पिकअप वाहन कबाड़ से भरा जप्त माफियाओं पर शिकंजा पुलिस ने कसा
अनूपपुर : कोतमा -कोयलांचल क्षेत्र में कबाड़ माफियाओ का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, अनूपपुर एवं शहडोल जिले के नामी कबाड़ माफियाओं के द्वारा सिंडिकेट बनाकर चोरी के कबाड़ को खपाने का काम सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है,कॉलरी खदानों, घर एवं दुकानों से चोरी किए माल को रात के अंधेरे में पार किया जाता है। अनूपपुर के जानू कबाड़ी की गाड़ी में 5 टन कबाड़ कीमती 1 लाख 50 हजार रविवार की दरमियानी रात को बिजुरी के कबाड़ माफिया शंकर के ठीहे से लोडकर अनूपपुर ले जाने के दौरान नागरिकों द्वारा वाहन में कबाड़ की सूचना पुलिस को देते हुए कार्यवाही कराई गई।
आधी रात को बिजुरी से कबाड़ की तस्करी करने के दौरान कोतमा पुलिस के द्वारा हाईवे में बदरा डिपो तिराहे के पास वाहन क्रमांक यूपी 14 ईटी 1603 रोकते हुए वाहन में सवार रितुराज एवं धन्नू से पूछे जाने पर अनूपपुर के जानू कबाडी की गाड़ी से बिजुरी शंकर कबाडी के अड्डे में माल लोड कर वापस अनूपपुर जा रहा था।
मामले में पुलिस ने 106 बीएनएस की कार्यवाही करना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में कबाड़ चोरी के कई मामले दर्ज हो चुके जानू एवं शंकर की जोड़ी कॉलरी खदानों से कीमती कबाड़ पार कर रहे है।
बिजुरी के जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर शंकर कुशवाहा के खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है। जो कि थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश में शुमार है।
