महाविद्यालय में इको क्लब के द्वारा चिपको अभियान व पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन राइटिंग आयोजित

महाविद्यालय में इको क्लब के द्वारा चिपको अभियान व पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन राइटिंग आयोजित

 

अनूपपुर : राजनगर | महाविद्यालय में इको क्लब के द्वारा चिपको अभियान व पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन राइटिंग आयोजित- शासकीय महाविद्यालय राजनगर, जिला-अनूपपुर मध्य प्रदेश में सोमवार को ईको क्लब के द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु चिपको अभियान व स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉ. माया पारस की अध्यक्षता में शुरू हुआ प्राचार्य महोदय ने अपने उद्द्बोधन में बताई कि चिपको अभियान के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखना है और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें सतत जीवन शैली को अपनाना है सतत जीवन शैली का मतलब ऐसी जीवन शैली से है जो पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं हुए प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करें इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए संसाधनों का संरक्षण करना है और पर्यावरण क्षति को कम करना है।

साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी पूजा गोस्वामी बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रही, वहीं द्वितीय स्थान कुमारी छाया पानिका बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा एवं कुमारी राजकुमारी केवट बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रही।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool