महिला की हत्या के आरोपी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

महिला की हत्या के आरोपी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

 

थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम भलमुड़ी में महिला की हत्या के आरोपी हीरा सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

 

अनूपपुर : राजनगर | दिनांक 10.03.25 को भलमुड़ी कोटवार शिव सहाय द्वारा सूचना दिया कि मृतिका सेमवती उर्फ डहेरियाइन बैगा पति स्व शिवचरण बैगा उम्र ४० वर्ष निवासी छोट भलमुड़ी थाना रामनगर को आरोपी हीरा सिंह गोंड निवासी बेलिया थाना बिजुरी हाल निवासी छोट भलमुड़ी थाना रामनगर ने हत्या कर दिया है । आरोपी घटना स्थल से भाग गया है ।

सूचना पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा थाना रामनगर में अपराध क्र 53/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया जो विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश की गई, आरोपी हीरा सिंह गोंड उम्र 43 वर्ष को दिनांक 11.03.25 को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका के साथ 3 वर्षों से पति पत्नी की तरह रहता था तथा मजदूरी कर गुजर बसर करते थे । आरोपी हीरा सिंह, मृतिका सेमवती के शराब पीकर रात में दुसरों के घर रुक जाने , अपने घर न लौटने की वजह से परेशान होकर पत्थर से सिर व चेहरे में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया है ।आरोपी हीरा सिंह इसके पहले भी 02 शादी कर चुका है । पहली पत्नी आरोपी हीरा से अलग रहती है, जबकि आरोपी के बताए अनुसार दूसरी पत्नी की 04 वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई थी । मृतिका सेमवती इसकी तीसरी पत्नी थी ।

उक्त कार्यवाही में

थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार, स उ नि उमेश तिवारी, प्र आर श्याम शुक्ला, प्र आर राहुल प्रजापति, प्र आर निरंजन खलखो , आर मनोज उपाध्याय, आर अनुराग सिंह, आर मदगेन्द्र पटेल का विशेष योगदान रहा है ।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai