आगामी होली के त्यौहारों को लेकर कोतमा में निकाला गया फ्लैग मार्च 

आगामी होली के त्यौहारों को लेकर कोतमा में निकाला गया फ्लैग मार्च 

अनूपपुर : कोतमा। आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कोतमा अनुभाग में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से थाना कोतमा, थाना भालूमाड़ा ,थाना यातायात के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कोतमा थाना क्षेत्र में एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला।

 

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य बाजार कोतमा, संवेदनशील स्थानो एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर फ्लैग मार्च निकालकर कर आमजन को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का एहसास कराया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की ।

 

 

पुलिस के अधिकारियों ने बाजार का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया ।उन्होंने हिंदू मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों से मिलकर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की ।लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का आग्रह किया।पुलिस की मुस्तैदी से बाजार में सुरक्षा का माहौल बना। आम लोगों को विश्वास हुआ कि त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी ।

 

अनुभाग में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है ।लोगों को अफवाह और उकसावे से दूर रहने की हिदायत दी गई। पुलिस पूरे अनुभाग में विशेष सतर्कता बरत रही है ।त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।पुलिस बल का सख्त रवैया देखकर असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश मिल चुका है।

 

 

एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने ।कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai