होली त्यौहार को लेकर शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर नगर में अवैध शराब को लाकर होटल एवं ढाबों में खपाने में जुटी
अनूपपुर : कोतमा – पुलिस के द्वारा इनपुट मिलने पर शराब तस्करों पर कार्यवाही भी कर रही है। मंगलवार को कोतमा थाना प्रभारी व टीम द्वारा नगर के आदतन शराब तस्कर बाबू उर्फ मुख्तार हुसैन के बाड़े में छापामारते हुए 24 बाटल अंग्रेजी कीमती 14 हजार को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई के बारे में सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस के सूचना मिली बनिया टोला में बाबू के गोदाम में शराब की खेप उतरी है। जिसके बाद अभय त्रिपाठी एवं प्रदीप यादव टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी के कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी शराब को जप्त कर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा लंबे समय से नशे के काले कारोबार में लिप्त है जिसके खिलाफ शराब तस्करी, मारपीट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के मामले थाना में दर्ज हैं। कार्यवाही को लेकर अन्य शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
त्यौहार को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश है उसी क्रम में आरोपी बाबू को शराब के साथ पकड़ा गया है।
सुन्द्रेश सिंह थाना प्रभारी कोतमा
