आरसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने को लेकर नगर पालिका अधिकारी को अधिवक्ता ने दिया पत्र
अनूपपुर : कोतमा – आरसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता विभिन्न कार्य किए जाने को लेकर दीपक पटेल अधिवक्ता वार्ड क्रमांक 10 निवासी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र सौंप कर अवगत कराया गया है कि ठेकेदार के द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य में एस्टीमेट के मुताबिक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिस कारण से सड़क गुणवत्ता युक्त नहीं बन रहा है समय के रहते ही सड़क जर्जर हो जाएगा आगे लिखा है कि वार्ड क्रमांक 10 के महिला बाल विकास कार्यालय के बगल से एवं ग्रेवाल के मकान के पीछे बना रहे आरसीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र सोपा गया है कि ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
