युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार की जांच व जनहित में विकास कार्यों की मांग

युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, नगर पालिका बिजुरी में हुए भ्रष्टाचार की जांच व जनहित में विकास कार्यों की मांग

 

अनूपपुर : कोतमा – युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष अमित धनवार द्वारा आज 12 मार्च को नगर पालिका परिषद के व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं नगर पालिका बिजुरी के समस्त 15 वार्डों में जनहित के लिए विकास कार्य कराए जाने की मांग को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को सौंपा ज्ञापन। प्राप्त जानकारी अनुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित धनवार अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ दोपहर 2 बजे नगर पालिका परिषद बिजुरी पहुंचे और नारे बाजी करते हुए शांति पूर्ण तरीके से 26 बिंदुओं का एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी को सौंपा गया और उल्लेख किया गया ज्ञापन में उल्लेखित भ्रष्टाचार की जांच एवं जनहित के लिए कराए जाने वाले समस्त विकास कार्यों की मांगों का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस संगठन धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, घेराव करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन का वाचन युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित धनवार ने किया। ज्ञापन सौंपने में पार्षद विमला पटेल, युवा पार्षद सिरवन सिंह पाव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी दीपेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू, युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष इरफान अंसारी, युवा नेता गुड्डू बंसल, अनिल बंसल, मो. इब्राहिम, नितेश मंडल, रफी अहमद, मनोज बर्मन, समीर पयासी, रियाज अंसारी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai