अग्रवाल समाज की महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया होली मिलन
अनूपपुर।अग्रवाल समाज की महिला मंडल द्वारा रंगरंगोली होली का एक बेहतरीन होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था. यह समारोह बुधवार 19 मार्च को राधा पैलेस में आयोजित किया गया था, इस होली मिलन के दौरान अग्रवाल समाज की महिलाएं रंगों के फुहार और विभिन्न रंगों के खुमार में डूबी हुई नजर आईं. अग्रवाल समाज की महिला मंडल ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. जिसमें महिलाएं ढोल की ताल पर खुशी से झूमती और थिरकती हुई नजर आईं. होली मिलन में अग्रवाल महिला मंडल की पचास महिलाओं ने धूम-धाम से रंगों का त्यौहार मनाया. समारोह में अलग-अलग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था जिसमें खेल, अंताक्षरी डांस आदि गतिविधियां शामिल थी, जिसका सूत्र संचालन एंकर रैना अग्रवाल द्वारा किया गया था. मंडल की राजकुमारी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया गया. राजकुमारी अग्रवाल ने मंडल में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत अच्छे कार्यकम करवाए और अपनी मेहनत और लगन से मंडल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वहीं कार्यकारी सदस्यों में उपाध्यक्ष आशा अग्रवाल कोषाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल सचिव मीना अग्रवाल आदि संरक्षक ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया
