एक हाथी फिर पहुंचा एमपी -सीजी के बॉर्डर में फिर अनूपपुर जिले में आने की बनी संभावना

एक हाथी फिर पहुंचा एमपी -सीजी के बॉर्डर में फिर अनूपपुर जिले में आने की बनी संभावना

अनूपपुर में बार फिर एक हाथी अपने समूह से अलग होकर विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल,वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है जिसके एक बार फिर से अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है।

यह एक अकेला एक दांत वाला नर हाथी जो अपने एक और साथी के साथ विगत दिसम्बर,जनवरी,फरवरी माह में 46 दिन तक अनूपपुर जिले में विचरण करने बाद 7 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल से कटघोरा वन मंडल में स्थित अपने 50 हाथियों के समूह में मिल कर विचरण कर रहा था जिसमें से एक हाथी जो एक दांत वाला नर हाथी है विगत 17 मार्च को अकेला विचरण करता हुआ कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में विचरण करता हुआ मरवाही वन मंडल में प्रवेश कर निरंतर विचरण कर रहा था जो 19 मार्च को एक बार फिर मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया के जंगल में बुधवार को दूसरे दिन विश्राम करने बाद देर रात विचरण करता हुआ चार घरों में तोड़फोड़ कर तीन किसानों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए 20 मार्च की सुबह मरवाही वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के ग्राम घिनौची,डडि़या के जंगल कक्ष क्रमांक 2039 में पहुंचकर पहाड़ में विश्राम कर रहा है यह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट चोलना की सीमा से 3 से 4 किलोमीटर दूर पर स्थित है यही रास्ता विगत कई वर्षों से हाथियों के आने एवं जाने का होने के कारण फिर से आने की संभावना व्यक्त किया रही है कि गुरुवार की रात एक बार फिर से अनूपपुर जिले में प्रवेश कर विचरण करेगा,लगभग 41 दिन बाद फिर से हाथी के आने की सम्भावना से जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्रामीण परेशान हो सकते हैं वनविभाग के द्वारा एक अकेला हाथी के आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक दिशा/निर्देश एवं सतर्कता बरतते हुए तैयारी में लगा हुआ है वही प्रभावित ग्राम पंचायतो को भी ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत करने हेतु कहा गया है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai