शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सामने लोहे का धारदार बका लेकर मारपीट,गाली गलौच एवं धमकी देने के प्रकरण में छात्र मय बका के आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सामने लोहे का धारदार बका लेकर मारपीट,गाली गलौच एवं धमकी देने के प्रकरण में छात्र मय बका के आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

 

अनूपपुर : गुरूवार की दोपहर लालजी पटेल पिता मूलचन्द पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ीखुर्द अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एम.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र है जो महाविद्यालय के प्रांगण में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सूरज श्रीवास्तव को गाली गलौच करने से मना करने पर सूरज श्रीवास्तव द्वारा कालेज के बाहर सड़क पर धारदार लोहे का बका लेकर मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देकर धमकी दी गई जो उक्त रिपोर्ट पर टी. आई कोतवाली अरविन्द जैन द्वारा अपराध क्रमांक 138/25 धारा 296,115 (2), 351(3) बी.एन.एस. 25 (बी) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, संदीप साहू, आरक्षक अब्दुल कलीम द्वारा आरोपी छात्र सूरज श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव उम्र करीब 21 साल निवासी शान्ति नगर अनूपपुर से लोहे के धारदार बका जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai