सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवास्था को लेकर बैठे भूख हड़तालियों को जबरन उठा ले गई प्रशासन
कोतमा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्था को लेकर पूर्व पार्षद भाजपा नेता देवशरण एवं दीपक पटेल अधिवक्ता को प्रशासन ने 27 मार्च को शाम 5:00 बजे जबरन उठाकर ले गये,बताया जाता है कि 24 मार्च से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड क्रमांक 10 पुराने भवन से रैली निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वार्ड क्रमांक 4 भवन के सामने भूख हड़ताल में फैली अव्यवस्था को लेकर बैठे हुए थे जिनके स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा था 27 मार्च को शाम 5:00 बजे जिला प्रशासन भूख हड़ताल में बैठे दोनों के पास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उठाकर ले गए हैं उनकी मांगों पर क्या कार्रवाई होगी या नहीं होगी यह तो आने वाला समय बताएगा किंतु जबरन उठाए गए हड़तालियन के कारण क्षेत्र में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।











