जिलेभर में लंबित प्रकरणों की समीक्षा, तकनीकी ऐप के प्रयोग को लेकर दिए सख्त निर्देश
मुकेश अग्रवाल अपनी खबर 24*7
अनूपपुर।पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जिले के समस्त एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में लंबित SC/ST एक्ट, NDPS, गुम इंसान, मर्ग, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध रेत उत्खनन और 50 दिन से अधिक पुराने बलात्कार के मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।
तकनीकी ऐप का उपयोग अनिवार्य, लापरवाही पर फटकार
पुलिस अधीक्षक ने eSakshya, eRakshak, eVivechna, eProsecution ऐप्स का 100% उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विवेचना में डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि Minor Act के प्रकरणों को भी इन ऐप्स के माध्यम से दर्ज करें।
मोबाइल रिकवरी पर विशेष अभियान
CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल की शिकायतों की समीक्षा करते हुए 15 से 31 मई तक विशेष रिकवरी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। थाना स्तर पर रिकवरी की दर बढ़ाने को कहा गया।
SC/ST एक्ट मामलों में जाति प्रमाण पत्र जरूरी
जाति प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित SC/ST मामलों के शीघ्र निराकरण हेतु लोक सेवा गारंटी के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना स्तर पर निष्क्रियता पर नाराजगी
पुलिस अधीक्षक ने धारा 137(2) BNS के तहत दर्ज गुमशुदा मामलों की समीक्षा में कई मामलों में CDR आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकेशन निकालकर टीमें रवाना करें।
माइनर एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश
चचाई, रामनगर, राजेन्द्रग्राम थाना को आबकारी, सट्टा, जुआ, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई बढ़ाने को कहा गया। वहीं करनपठार थाना की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की प्रशंसा की गई।
यातायात जागरूकता अभियान तेज होगा
ट्रैफिक मित्र योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक गांवों में ट्रैफिक चौपाल लगाने और ट्रैफिक मित्र तैयार करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए गए।
उपस्थित रहे अधिकारी
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा, श्रीमती आरती शाक्य, श्री नवीन तिवारी सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।











