पूर्व विधायक गुलाब कमरो का बड़ा आरोप: डीएफओ की मिलीभगत से हो रही पेड़ों की कटाई वन विभाग मौन!”
छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है पूर्व विधायक गुलाब कमरो कहना है कि डीएफओ वनमंडल अधिकारी की मिलीभगत से परिक्षेत्र कुवारपुर, बहरासी और बिहारपुर में वन माफिया सक्रिय हैं और बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि सागौन, साल, शीशम समेत कई मूल्यवान प्रजातियों के पेड़ों को बेधड़क काटा जा रहा है, और स्थानीय राजस्व व वन विभाग जानबूझकर आंखें मूंदे बैठे हैं उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही सरकार का “सुशासन है जहाँ प्राकृतिक संपदाओं की खुलेआम लूट हो रही है और जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं?जनता में आक्रोश स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले वर्षों में पूरा वन क्षेत्र उजड़ सकता है, जिससे न केवल पर्यावरणीय असंतुलन पैदा होगा, बल्कि जीव-जंतुओं का भी अस्तित्व खतरे में आ जाएगा जांच की मांग पूर्व विधायक ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनआंदोलन का रास्ता अपनाएंगे वन विभाग की चुप्पी अब तक वन विभाग या डीएफ़ओ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है क्या कहता है प्रशासन? अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप को लेकर क्या रुख अपनाता है हमारी नज़र यह मामला सिर्फ लकड़ी तस्करी या भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि जंगलों के भविष्य और पर्यावरण की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है सवाल यही है—क्या यही है सुशासन?











