मनेन्द्रगढ़: भूपेंद्र क्लब की जमीन पर प्रशासन ने चलाया 5 बुलडोजर, अतिक्रमण हटाया गया
छत्तीसगढ़ मनेन्द्रगढ़ जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत प्रशासन ने आज भूपेंद्र क्लब की जमीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा पहले से दी गई नोटिस और चेतावनी के बावजूद की गई, जब तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित थी और पिछले कुछ समय से उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा था मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया ताकि कोई विरोध या अव्यवस्था न हो एसडीएम ने जानकारी दी कि – “हमने इससे पहले संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सार्वजनिक हित में यह कार्रवाई आवश्यक थी वहीं, स्थानीय निवासियों और क्लब से जुड़े कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया और उन्होंने वैध दस्तावेज भी पेश किए थे इस घटना को लेकर अब स्थानीय राजनीति भी गर्मा गई है विपक्ष ने इसे ‘जनविरोधी कदम’ करार देते हुए प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी











