एमसीबी जिले के सिद्ध बाबा मंदिर मार्बल्स से लोड ट्रक मंदिर से टकराया
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले सिद्ध बाबा मंदिर मनेंद्रगढ़ मार्बल्स लोड ट्रक मंदिर से टकराया ट्रक नबर RJ 07 GF01675 घटना करीब लगभग रात्रि 12:30 बजे की प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बताई जा रही है मार्बल से लोड ट्रक राजस्थान से चलकर अंबिकापुर जा रहा था इसी दौरान सिद्ध बाबा मनेद्रगढ़ मोड पास और नियंत्रित होकर ट्रक मंदिर से जा टकरा गया जिसमें ट्रक ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की जानकारी जैसी ही लोगों को सुबह मिली लोगों का भीड़ ट्रक की घटना को देखने पहुंच रहे हैं जिसमें ट्रक में लगा मार्बल्स लाखों रुपए का बताया जा रहा है वहीं मनेंद्रगढ़ पुलिस रात्रि घटनास्थल मौके पर पहुंची











