पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने मिडिया को अस्पताल घुसने पाबंदी को लेकर फेसबुक पर किया पोस्ट
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले के साथ पूरे प्रदेश में शासकीय अस्पतालों पर मीडिया को पाबंदी आदेश जारी हुआ वहीं अस्पताल की जो खबरें होगी वह पीआरओ से साझा होगी वहीं पूर्व स्वास्थ्य टी.एस सिंहदेव अपने फेसबुक पेज पर इस आदेश को लेकर साझा किया है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के तहत एक नया कानून लागू किया जिसमें मीडिया को अस्पतालों में घुसने पर पाबंदी लगाई गई है अब अस्पताल की खबर जानकारी केवल पीआरओ से साझा करेंगे इस आदेश को मीडिया की सेंसरशिप और काला कानून के रूप में देखा जा सकता है यह बयान टी.एस सिंहदेव का फेसबुक पोस्ट पर आया है











