जिला चिकित्सालय के पुलिस सहायता केंद्र में लगभल 8 वर्षों से पदस्थ पुलिसकर्मी ट्रांसफर सूची से बाहर सवालों के घेरे में प्रशासन
अपनी खबर 24 × 7 न्यूज़
अनूपपुर। जिले में पुलिस अधीक्षक श्री मोतीउर रहमान द्वारा शनिवार को 112 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी की गई जिसमें विभिन्न थानों व चौकियों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। परंतु इस सूची में जिला चिकित्सालय के पुलिस सहायता केंद्र में लगातार 8 वर्षों से पदस्थ पुलिसकर्मी कमलेश सिंह का नाम नहीं होने से यह मामला चर्चा में आ गया है।
सूत्रों के अनुसार उक्त पुलिस कर्मचारी का नाम पूर्व में दो बार ट्रांसफर सूची में शामिल हो चुका था, लेकिन उन्हें आज तक कार्यमुक्त नहीं किया गया, और अब जब जिले में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया, तब भी उनका नाम 112 की सूची में नहीं है।
स्थानीय नागरिकों व विभागीय सूत्रों में इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर जिला चिकित्सालय जैसे संवेदनशील स्थान पर वर्षों से एक ही कर्मी की पदस्थापना क्यों बनी हुई है? क्या यह प्रशासनिक चूक है या किसी दबाव के चलते तबादला रोका गया?
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है। संभावना जताई जा रही है कि या तो तकनीकी कारणों से नाम सूची से छूट गया है, या फिर किसी आंतरिक कारण से फिलहाल ट्रांसफर को स्थगित रखा गया है।
अब देखना होगा कि क्या विभाग इस पर कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण जारी करता है या यह मामला यूं ही अनुत्तरित बना रहेगा।—
📌 अपनी खबर न्यूज इस विषय पर उच्च अधिकारियों से जवाब पाने का प्रयास कर रहा है, ताकि मामले की पारदर्शिता बनी रहे और पुलिस व्यवस्था में निष्पक्षता कायम रह सके।











