जनपद सभाकक्ष में विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करें पीएमएवाई के लक्ष्यों की पूर्ति सीईओ बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित सचिव व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम ने आज जनपद सभागार अमृत सदन में विभिन्न कार्यों की समीक्षा ली। जिसमें सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 तक के आवास पूर्णता की ग्राम पंचायत बार समीक्षा ली समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि आवास निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी आवास की प्रगति में अपेक्षित परिणाम न आने की स्थिति में संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। गृह पोर्टल अंतर्गत जनपद बार समीक्षा करते हुए सभी जनपदों को 1 सप्ताह के भीतर सभी प्रविष्टियां को पूर्ण करने के निर्देश दिए। संबंधित सचिव, आवास मित्रों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है, जो आवास मित्र सक्रिय रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं। उनको हटाने की कारवाही हेतु सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्षित 404 आवासों की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान अंतर्गत पीएम जन मन के तहत स्वीकृत आवासों की समय सीमा पर जियो टैगिंग तथा समय पर हितग्राहियों पर राशि प्रदाय हेतु सक्रियता सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ अंतर्गत बंजी, सेमरा चैनपुर, केल्हारी के सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि समय पर समस्त आवासों को पूर्ण करें पीएमएवाय अंतर्गत सेल्फ सर्वे अंतर्गत शेष लक्ष्यों जिसमें जनपद मनेंद्रगढ़ 178 खड़गवां 51 एवं भरतपुर के शेष 22 कार्यों को दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये। साथ ही इसके निर्माण का उद्देश्य एवं उपयोगिता हेतु हितग्राही को जागरूक किया जाये। प्रत्येक आवास के पास वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित करें











