जिला मुख्यालय में पहली बार निकली जायेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा शामिल होने के लिए जनमानस में उत्साह

जिला मुख्यालय में पहली बार निकली जायेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा शामिल होने के लिए जनमानस में उत्साह

अनूपपुर। जिले में धार्मिक चेतना और आध्यात्मिक उल्लास का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में 5 जुलाई 2025, शनिवार को प्रथम बार अनूपपुर जिला मुख्यालय में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। यह रथ यात्रा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।

भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा के भव्य रथ दर्शन और सेवा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। रथ खींचने और भगवान के दर्शन मात्र से व्यक्ति जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है ऐसा विश्वास है की ब्रह्माण्ड पुराण में भी इसका उल्लेख है रथं तु वामनं दृष्ट्वा पुनर्जन्म न विद्यते

रथ यात्रा मार्ग

रथ यात्रा मारुति शिव मंदिर सामतपुर से प्रारंभ होकर राम मंदिर, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, राम जानकी मंदिर गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज, अमरकंटक तिराहा, शंकर मंदिर चौक, उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड तक पहुंचेगी। इस दौरान भक्ति संगीत नृत्य, कीर्तन, प्रसाद वितरण एवं आध्यात्मिक वातावरण की दिव्य अनुभूति श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी।

प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बल देगा बल्कि समाज में सद्भावना सेवा और अध्यात्म का संदेश भी प्रसारित करेगा।

आयोजक समिति ने अनुरोध किया है कि श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रथयात्रा की दिव्यता का लाभ लें।

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Buzz4 Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र