एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र मे इंटक यूनियन के कल्याण समिति के सदस्य रहे कामरेड सोनू पटेल ने थामा एटक का दामन

एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र मे इंटक यूनियन के कल्याण समिति के सदस्य रहे कामरेड सोनू पटेल ने थामा एटक का दामन

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) के नेतृत्व में एटक क्षेत्रीय कार्यालय विकासनगर कुसमुण्डा में इंटक यूनियन के कल्याण समिति के सदस्य रहे कामरेड सोनू पटेल, क्षेत्रीय आवास आबंटन समिति के सदस्य रहे कामरेड योगेश राय सहित कामरेड रामेश्वर खंडेलवाल, कामरेड मनोज कुमार नारंगे, कामरेड देवेश गभेल, कामरेड ललित कुमार, कामरेड रमेश प्रसाद, कामरेड सोनू सिंह, कामरेड अयोध्या, कामरेड दिलीप सिंह, कामरेड उत्तम सिंह, कामरेड अमर सिंह राठौर, कामरेड कैलाश, कामरेड प्रकाश बैगा, कामरेड मनीष साहू, कामरेड रामसुजान प्रजापति, कामरेड रमेश भारती, कामरेड गुलशाद रजक, कामरेड आदित्य सिंह, कामरेड सुशील सिंह, कामरेड लवकेश सिंह, कामरेड रवि, कामरेड कन्हैया सिंह, कामरेड आदित्य पटेल, कामरेड प्रमोद पटेल, कामरेड अजय कोल, कामरेड प्रकाश कोल, कामरेड किशन, कामरेड ललमन सिंह, कामरेड विशेश्वर गिरी, कामरेड रुपेश रावत, कामरेड हरीश, कामरेड सतेंद्र, कामरेड विष्णु, कामरेड योगेंद्र सहित लगभग 40 साथियों ने एटक यूनियन में प्रवेश किया।*
*इस अवसर पर एसकेएमएस (एटक) के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) ने सभी साथियों को पुष्प माला एवं गमछा पहनाकर तथा सदस्यता पत्रक भरकर यूनियन में प्रवेश कराया*
*उक्त कार्यक्रम में एटक से कामरेड नरेश साहू, कामरेड महेंद्र पाल यादव, कामरेड मंतोष कुमार, कामरेड शैलेन्द्र सिंह, कामरेड दिल चंद, कामरेड अंकित तिवारी, कामरेड संजय कुमार गुप्ता, कामरेड पारस तिवारी, कामरेड गोबिंदा सिंह, कामरेड लवकेश एवं कामरेड रमेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे*

Apni Khabar24x7
Author: Apni Khabar24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

Ai / Market My Stique Ai

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र

नगर पंचायत खोगापानी मे स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य का जांच करने पहुंचे अधिकारी वार्ड नंबर 01 स्ट्रीट लाइट फाउंडेशन निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन काम को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लिखा था पत्र