मोहर्रम के अवसर पर सौहार्द का संदेश, कोतमा में दिखी एकता की मिसाल
अपनी खबर 24×7 न्यूज से मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर। मोहर्रम पर्व के नवें दिन कोतमा नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोशन वारसी के स्नेहिल आमंत्रण पर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं लघु उद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल कोतमा अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ एवं भाजपा परिवार के अन्य सम्मानित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर ताज़िया स्थल का अवलोकन किया एवं आयोजन समिति को मोहर्रम की शुभकामनाएं दीं।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम हमें बलिदान सहिष्णुता और इंसानियत का संदेश देता है। यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और एकजुटता की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं परंपरागत अंदाज में स्वागत किया। समूचे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का अनूठा संगम देखने को मिला।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब को सशक्त करता हुआ नज़र आया।











