श्रद्धालुओं में एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंन्द्रगढ निवासी दो शिव भक्तों नें स्थानीय हसदेव गंगा तट से जल लेकर साईकिल यात्रा करते हुए बैजनाथ धाम पहुंचे थे
जिला ब्यूरो रिपोर्टर नीतू सिंह
छत्तीसगढ़ श्रद्धालुओं में से एक एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंन्द्रगढ निवासी दो शिव भक्तों नें स्थानीय हसदेव गंगा तट से जल लेकर साईकल यात्रा करते हुये बैजनाथ धाम पहुंचे थे जिन्होने अपनें आठ दिनों कि कठिन साईकल यात्रा कर सकुशल मनेंन्द्रगढ पहुंचे आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ से देवघर तक साइकिल यात्रा पर निकलने वाले रामनारायण केवट और दुर्गेश गोस्वामी को सनातन संस्कृति को बढावा देनें व सकुशल मनेन्द्रगढ वापसी करनें कि खुशी में क्षेत्र में स्थित सिद्धबाबा धाम में सिद्धबाबा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा दोनों शिव भक्तों को शाल श्रीफल से सम्मानीत किया गया गौरतलब है कि इन भक्तों द्वारा पुर्व में भी फरवरी माह में मनेन्द्रगढ से पैदल यात्रा कर भगवान राम कि नगरी अयोध्या दर्शन करनें का रिकार्ड बना चुके हैं वहीं सिद्धबाबा सेवा समिति द्वारा किये गये सम्मान से खुश भक्त रामनारायण केवट नें सनातन संस्कृति का प्रचार एवं अपनें घर्म के प्रति अटुट विश्वास होना बताया। वहीं सिद्धबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा नें कहा कि बहुत खुशी होती है जब आज के हमारे युवा पीढ़ी अपनें धर्म के प्रति आस्था और श्रद्धा के साथ आगे आकर सनातन एवं अपनी संस्कृति का बोध कराते हैं और ऐसे युवाओं को हर मंच से सम्मानीत किया जाना चाहिए, ताकि आज के हमारे युवा पीढ़ीयों को अपनें धर्म के प्रति श्रद्धा एव़ आस्था सदैव बना रहे











