सरपंच बने तो अनेक लेकिन 2025 में सरपंच चनवारीडाॅड सोनू किन्नर ने जीता हुई हासिल अब शनिवार 2025 प्रयोगशाला परिचालक भर्ती पेपर सेट पूछा गया सोनू किन्नर का नाम
जिला ब्यूरो नीतू सिंह
छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सरपंच बने तो अनेक 2025 में ग्राम चनवारीडाॅड सरपंच सोनू किन्नर ने जीता हुई हासिल अब शनिवार 2025 प्रयोगशाला परिचालक भर्ती पेपर सेट सोनू किन्नर का नाम पूछा गया आपको बताएं कि सोनू किन्नर ने पहले मनेंद्रगढ़ विधानसभा सभा से विधायक पद चुनाव लड़ी लेकिन कामयाबी नहीं मिली वहीं 2025 में दोबारा सरपंच पद के उम्मीदवार पद लिए ग्राम चनवारीडाॅड से सरपंच पद प्रत्याशी के लिए खड़ी हुई थी सोनू किन्नर लेकिन इस किस्मत ने 2025 सरपंच पद सोनू किन्नर विजयी घोषित हुई जनता का भरपूर सहयोग मिला अब 2025 में शनिवार को प्रयोगशाला चालक के लिए परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें अब ऐसे कही न कही किन्नर समाज में गर्व के लिए बात रहेगी उनके चुने जाने के बाद कई अन्य पंचायत क्षेत्रों में भी ट्रांसजेंडर वर्ग की भागीदारी को लेकर सकारात्मक सोच विकसित हुई है सोनू किन्नर की यह उपस्थिति सिर्फ एक पंचायत का नेतृत्व नहीं, बल्कि एक पूरे समुदाय की गौरवपूर्ण उपस्थिति का प्रतीक बन चुकी है।











