मनेंद्रगढ़ शहर में कृष्णा भगवान गूंजे जयकारे चौक में रथ यात्रा में पुष्पवर्षा बरसें अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ प्रतिमा यादव व विधायक प्रतिनिधि के साथ नगरीकगण शामिल
शहर में कृष्णा भगवान गूंजे जयकारे चौक में रथ यात्रा में पुष्पवर्षा बरसें अध्यक्ष प्रतिमा यादव व विधायक प्रतिनिधि के साथ नगरीय शामिल छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ शोभायात्रा का पुष्पवर्षा और मिष्ठान वितरण से स्वागत, जय श्री कृष्णा से गूंजा पूरा शहर, नगर की प्रथम महिला, नपाध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल मनेंद्रगढ़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शनिवार को नगर में उत्साह और आस्था के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर यादव समाज ने मनेंद्रगढ़ की धरती को भक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर कर दिया। शहर के जेकेडी रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर से विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई पुष्पवर्षा और मिष्ठान वितरण से हुआ स्वागत शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। कई स्थानों पर भक्तों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। भक्ति संगीत और झांकियों ने शोभायात्रा को और आकर्षक बना दिया प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजजन की उपस्थिति इस धार्मिक यात्रा को खास बनाने में नगर की प्रथम महिला, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा सरजू यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, रमेश यादव, सरोज यादव, वासु यादव, गोपी यादव, गुलाब यादव, धनीराम यादव, शिवनारायण यादव, सभाजीत यादव, विनय यादव, अजय यादव, दिनेश यादव सहित यादव समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चे शोभायात्रा का हिस्सा बने और नगर को कृष्णभक्ति से गुंजायमान कर दिया पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया स्वागत भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरो व उनकी टीम ने पुराने नगरपालिका कार्यालय के पास शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम शोभायात्रा में जगह-जगह बिखरी भक्ति और उमड़ा उत्साह इस बात का प्रतीक रहा कि कृष्ण जन्माष्टमी सिर्फ एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव भी है। मनेंद्रगढ़ शहर ने इस जन्माष्टमी पर भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता का संदेश पूरे क्षेत्र को दिया।











